1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gonda News: इंटरलाॅकिंग के नाम पर हनुमंत पुरम कॉलोनी की ग्राम प्रधान ने उखड़वा दी सड़क,अब बजट का बना रहा है बहाना

Gonda News: इंटरलाॅकिंग के नाम पर हनुमंत पुरम कॉलोनी की ग्राम प्रधान ने उखड़वा दी सड़क,अब बजट का बना रहा है बहाना

परेड सरकार ग्राम सभा के प्रधान बब्बू शुक्ला की भ्रष्टकार्य शैली से हनुमंत पुरम कॉलोनी वासी शहर से सटी कॉलोनी होने के बाद सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से बीते 10 माह मरहूम हैं। बता दें कि ग्राम प्रधान बब्बू शुक्ला ने हनुमंत पुरम कॉलोनी में 10 माह पहले सड़क इंटरलाॅकिंग कार्य कराने के नाम जो पुराना खडंजा लगा हुआ था। उसकी ईंट निकलवा लिया। इसके बाद वहां पर मिट्टी डलवा दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोण्डा। परेड सरकार ग्राम सभा के प्रधान बब्बू शुक्ला की भ्रष्टकार्य शैली से हनुमंत पुरम कॉलोनी वासी शहर से सटी कॉलोनी होने के बाद सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से बीते 10 माह मरहूम हैं। बता दें कि ग्राम प्रधान बब्बू शुक्ला ने हनुमंत पुरम कॉलोनी में 10 माह पहले सड़क इंटरलाॅकिंग कार्य कराने के नाम जो पुराना खडंजा लगा हुआ था। उसकी ईंट निकलवा लिया। इसके बाद वहां पर मिट्टी डलवा दी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: यूपी में मतदान जारी,  सपा ने लगाए गंभीर आरोप, बूथ कैप्चरिंग का दावा

इस दौरान जब ग्राम प्रधान बब्बू शुक्ला द्वारा सड़क का पुराना ईंटा निकलवाने का कॉलोनीवासियों ने विरोध किया है। कॉलोनीवासियों ने कहा कि जब आप इंटरलाॅकिंग कार्य करवाने जा रहे हैं तो फिर पुराना खडंजा निकलवाकर मिट्टी क्यूं डलवा रहे हैं। इंटरलाॅकिंग के दौरान तो गिट्टी और बालू आदि का प्रयोग कर कार्य कराया जाता है। यह खडंजा निकलवा लेगें तो सड़क और जर्जर बनकर तैयार होगी।

कॉलोनीवासियों की ये सलाह ग्राम प्रधान बब्बू शुक्ला को नागवांर लगी। जबकि इसी तहत कई कॉलोनियों में पुराना खड़जा उखड़वा कर वही ईंट दूसरी सड़क बनाकर भ्रष्टाचार करता था। भ्रष्टाचार के खेल में कॉलोनीवासियों के रोड़ा बनने पर वह कार्य बंद कर दिया है।

इस बारिश के मौसम में हनुमंत पुरम कॉलोनी के वासी आधी अधूरी सड़क के सहारे नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बादशाह बाग के पक्की सड़क से 70 मीटर तक इंटर लाॅकिंग कार्य हुआ है।

पढ़ें :- Weather Update : IMD ने प्रचंड गर्मी का दिया अलर्ट, इन 8 राज्यों को पड़ेगी लू की मार

ग्राम प्रधान बब्बू शुक्ला ने कई कॉलोनियों में पुराना खडंजा निकलवा कर बिना प्रयाप्त गिट्टी डाले ही इंटरलाॅकिंग बिछाने का कार्य करने की शिकायतें भी हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि प्रधान भले ही फंड की कमी बता रहे हैं। वही दूसरी कालोनी मे नये इंटरलाॅकिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।

जानें क्या कहना है ग्राम प्रधान का?

इस बारे में परेड सरकार ग्राम सभा के प्रधान बब्बू शुक्ला से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई। तो उन्होंने बताया कि हनुमंत पुरम कॉलोनी की अधूरी सड़क का निमार्ण कार्य बजट की अभाव में रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे बजट मिलेगा उसको शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...