1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब बिना मास्क निकल सकते हैं घर से बाहर

दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब बिना मास्क निकल सकते हैं घर से बाहर

कोरोना महामारी के बीच दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर खत्म होने लगा है। इस कारण अब लोग घर के बाहर भी बिना मास्क के घूम सकते हैं। दक्षिण कोरिया सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोगों को जुलाई से घर से बाहर मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर खत्म होने लगा है। इस कारण अब लोग घर के बाहर भी बिना मास्क के घूम सकते हैं। दक्षिण कोरिया सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोगों को जुलाई से घर से बाहर मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

कोरोना टीके की एक डोज लेने वालों को भी यह छूट दी गई है। बताया जा रहा है ​कि दक्षिण कोरिया का यह कदम टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए ​उठाया गया है। दरअसल, दक्षिण कोरिया का लक्ष्य सितंबर तक अपने 52 मिलियन लोगों में से कम से कम 70% का टीकाकरण करना है। अभी देश में केवल 7.7% लोगों को ही टीका लग पाया है।

प्रधानमंत्री किम बू-क्यूम ने बताया कि वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ले चुके लोगों को भी जून से बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, क्वारंटाइन के नियमों में अक्टूबर तक छूट नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि जब देश में 70% से अधिक लोगों को वैक्सीन पहली खुराक मिल गई जाएगी तो सभी क्वारंटाइन उपायों को अक्टूबर में खत्म कर दिया जाएगा।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election: UP में दोपहर एक बजे तक  36.96 फीसदी हुआ मतदान 
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...