साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) बीते दिनों ही मां बनी हैं। सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) ने स्वीट लिटिल बॉय को जन्म दिया। माता-पिता बनने के इस खुशी की आधिकारिक घोषणा करते हुए गौतम किचलू ने अपने बेटे का क्या नाम रखा है वह भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया। अब खुद काजल अग्रवाल ने मां बनने के बाद पहला पोस्ट किया है।
Good news: साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) बीते दिनों ही मां बनी हैं। सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) ने स्वीट लिटिल बॉय को जन्म दिया। माता-पिता बनने के इस खुशी की आधिकारिक घोषणा करते हुए गौतम किचलू ने अपने बेटे का क्या नाम रखा है वह भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया। अब खुद काजल अग्रवाल ने मां बनने के बाद पहला पोस्ट किया है।
उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी नील किचलू (New Born Baby Neil Kitchlew) के लिए एक बेहद भावुक करने वाला पोस्ट शेयर लिया। जिसमें काजल अग्रवाल ने प्रेग्नेंसी प्रोसेस (Kajal Aggarwal pregnancy process) से लेकर उनके बेटे के जन्म तक उन्हें क्या महसूस हुआ सभी भावनाओं को एक खूबसूरत तस्वीर के साथ शेयर किया।
काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। यह तस्वीर काजल अग्रवाल के मां बनने से पहले की है। इस तस्वीर में काजल अग्रवाल ने गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी हुई है और उनका बेबी बंप नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kiara- Siddharth wedding: कियारा आडवाणी शादी के लिए पहुंची सूर्यगढ़ पैलेस, सिद्धार्थ भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना
तस्वीर में काजल अग्रवाल ने बड़े ही प्यार से मुस्कुराते हुए अपने बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है। सिंघम एक्ट्रेस की यह तस्वीर बेहद ही खूबसूरत है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही काजल ने कैप्शन में एक लम्बा चौड़ा पोस्ट किया और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, ‘इस दुनिया में अपने बेटे नील का स्वागत करके मैं बेहद ही खुश हूं। हमारा जन्म उत्साह से भरा हुआ और काफी लम्बा था, लेकिन इसके बावजूद यह बहुत ही खुशी देने वाला था’।
View this post on Instagram
पढ़ें :- ट्रोलर्स को नहीं भाया टीवी की सीता का मॉडर्न लुक, भड़क कर बोले- मति मर जाना इसे कहते है