1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Good News: त्योहारों से पहले राज्य कर्मचारियों को तोहफा, अगले माह वेतन के साथ मिल सकता है महंगाई भत्ता

Good News: त्योहारों से पहले राज्य कर्मचारियों को तोहफा, अगले माह वेतन के साथ मिल सकता है महंगाई भत्ता

Good News: बिहार सरकार (Bihar government) के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि अगले माह यानी अक्टूबर में सरकार राज्य कर्मचारियेां को दो महीने का महंगाई भत्ता एक साथ दे सकती है। हाल में ही नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) ने राज्य कर्मचारियों ओर पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया था। वहीं, अब अगले माह कर्मचारियों को इसका तोहफा मिलेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Good News: बिहार सरकार (Bihar government) के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि अगले माह यानी अक्टूबर में सरकार राज्य कर्मचारियेां को दो महीने का महंगाई भत्ता एक साथ दे सकती है। हाल में ही नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) ने राज्य कर्मचारियों ओर पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया था। वहीं, अब अगले माह कर्मचारियों को इसका तोहफा मिलेगा।

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

मीडिया रिपोर्ट क माने तो बिहार सरकार की कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है। ऐसे में कर्मचारियों को अक्टूबर में वेतन के साथ ही जुलाई और अगस्त महीने का महंगाई भत्ता भी दिया जा सकता है। सरकार के इस कदम से त्योहार से पहले कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। मालूम हो कि इससे पहले 14 जुलाई को केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते यानी डीए पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया था।

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से डेढ़ साल से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को रोक रखा था। अब यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2021 से लागू होगी। डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनरों को 18 महीने का एरियर देने पर फैसला नहीं लिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...