गोरखपुर: लॉकडाउन 2.0 के दौरान यूपी सरकार की पहल पर पंजाब में फंसे मजदूरों को लेकर 10 बसें गोरखपुर पहुंची हैं. गोरखपुर के सहजनवां में इनकी थर्मल चेकिंग के बाद इन्हें आसपास के जिलों और उनके गांव भेजकर वहीं पर उन्हें विद्यालयों में क्वारेंटाइन किया जाएगा.
गोरखपुर और आसपास के जिलों के मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश रोडवेज की दस बसें गोरखपुर पहुंची.
हर बस में 20 से 25 मजदूरों को लाया गया है. पंजाब में मजदूरी करने वाले मजदूरों को लेकर बसें गोरखपुर पहुंची.
एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहजनवां अनुज मलिक ने बताया कि मजदूरों को लेकर 10 बजे बसें गोरखपुर पहुंची है. अलग-अलग जिले के मजदूरों को उनके जिले में भेजा जा रहा है. गोरखपुर के मजदूरों को उनके तहसील और गांव में भेजकर प्राथमिक विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है.
पंजाब के अलावा अन्य राज्यों से भी बसों से मजदूरों को आने का सिलसिला जारी रहेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बहुत से मजदूर अलग अलग राज्य में फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस लाने के लिए सरकार ने पहल की है.