दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म का रिकॉर्ड तो पहले ही गोरखपुर बना चुका है और वैश्विक महामारी के बीच में 4.0 लाक डाउन मे एक नया रिकॉर्ड बना जिसमें 242 ट्रेनें गोरखपुर पहुंची और ट्रेनों से उतरे लगभग 2लाख 57हजार प्रवासी
जब इस मामले में हमने पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 242 ट्रेनी आ चुकी है जो एक रिकॉर्ड है और उसमें 2लाख57हजार प्रवासी गोरखपुर आ चुके हैं और जिला प्रशासन की सहायता से थर्मल स्कैनिंग के बाद सभी प्रवासियों को रोडवेज की बसों से सुरक्षित उनके घर भेजा जा रहा है
लाकडाउन के दौरान जब पहली बार श्रमिक की स्पेशल ट्रेन गोरखपुर पहुंची तो लोगों ने सोचा कि आखिर इन्हें कैसे मैनेज करेंगे लेकिन आज जब 242 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अब तक गोरखपुर आ चुकी है तो रेल प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों ने अपने दायित्व को बखूबी निभाया लेकिन अब लगता है कि दोनों अपनी जिम्मेदारियों से ऐसे परिचित हो चुके हैं के अब ट्रेनों की संख्या कितनी भी बढ़ जाए या कितने भी प्रवासी मजदूर गोरखपुर आए उनको आने और जाने का दायित्व रेल प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह निभा रहा है