1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur: युवक की हत्या ने पकड़ा सियासी तूल, पीड़ित परिवार ने घर के बाहर लगाया पलायन का पोस्टर

Gorakhpur: युवक की हत्या ने पकड़ा सियासी तूल, पीड़ित परिवार ने घर के बाहर लगाया पलायन का पोस्टर

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। बीते दिनों गोरखपुर (Gorakhpur) के रामगढ़ में एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने युवक को चाकू से चोदकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो इसमें पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। बीते दिनों गोरखपुर (Gorakhpur) के रामगढ़ में एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने युवक को चाकू से चोदकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो इसमें पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है।

पढ़ें :- UP News : बीजेपी ने 18 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 महामंत्री और सभी 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों की घोषणा

वहीं, अब इस वारदात का ​बाद सियासी हलचलत भी तेज हो गई है। बता दें कि, बीते दिनों अंकुर शुक्ला (Ankur Shukla) घर से हेयर कटिंग कराने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी हुई की वो खून से लथपथ गांव के बाहर पड़ा हुआ है।

जानकारी मिलने के बाद परिजन अंकुर (Ankur Shukla) को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत​ घोषित कर दिया। इस घटना के बाद अब ​सियासत शुरू हो गयी है। दरअसल, ​पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर एक नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसपर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की अपराधियों से मिलीभगत के खौफ की वजह से हम लोग यहां मकान बेचकर कहीं और जाने को मजबूर हैं। वहीं, इस घटना के बाद पर विपक्ष ने निशाना साधाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में चार आरोपियों पर आरोप थे। इसमें एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया था।

पढ़ें :- जनपद सिद्धार्थनगर को आकांक्षी जनपद से अग्रणी जनपद की श्रेणी में लाने के लिए सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास: एके शर्मा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...