1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की न‍िकली शोभायात्रा

कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की न‍िकली शोभायात्रा

गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच निकली। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा इंतजाम का सीसी कैमरे की निगरानी से भी किए। चप्पे-चप्पे पर एटीएस कमांडो, पीएसी, सिविल पुलिस और एलआईयू के जवान तैनात थे, जो अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच निकली। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा इंतजाम का सीसी कैमरे की निगरानी से भी किए। चप्पे-चप्पे पर एटीएस कमांडो, पीएसी, सिविल पुलिस और एलआईयू के जवान तैनात थे, जो अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

शोभायात्रा की अगुवाई गोरक्ष पीठाधीश्वर सीएम योगी स्वयं किए। मानसरोवर मंदिर पूजा अर्चना करने के बाद रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का राजतिलक किया।

शोभायात्रा में वरिष्ठ अधिकारीगण एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़, कमिश्नर रवि कुमार, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉक्टर विपिन, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट — रवि जायसवाल

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...