नई दिल्ली: भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग अधीन पब्लिक सेक्टर की कंपनी न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने रावतभाटा राजस्थान पोर्टल पर विभिन्न डिपार्टमेंटों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
एनपीसीआईएल द्वारा 31 अक्टूबर को जारी विज्ञापन (सं. RR Site/HRM/01/2020) के मुताबिक, टोटल 382 स्टाईपेंड ट्रेनी, साइंटिफिक असिस्टेंट तथा अन्य पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के इच्छुक एवं योग्य केंडिडेट एनपीसीआईएल के भर्ती वेबसाइट, npcilcareers.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 3 नवंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 24 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन स्टेप 2 – यहां करें लॉगिन और अप्लीकेशन सबमिट: https://npcilcareers.co.in/RAPS2020/candidate/candidate.aspx
अप्लाई करने के इच्छुक केंडिडेट को एनपीसीआईएल के भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के पश्चात् होम पेज पर ही दिये गये भर्ती से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। तत्पश्चात, नये पेज पर अप्लाई सेक्शन में पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात् नये पेज पर मांगे गये विवरणो को भरकर सबमिट करके केंडिडेट पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद जारी किये गये यूजर आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके केंडिडेट अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन स्टेप 1 – यहां करें रजिस्ट्रेशन: https://npcilcareers.co.in/RAPS2020/candidate/Register.aspx
एनपीसीआईएल भर्ती 2020 अधिसूचना यहां देखें: https://npcilcareers.co.in/RAPS2020/documents/advt.pdf