HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Govinda Dance Video: धर्म पाजी की लाड़ली संग Govinda ने लगाए ठुमके, डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Govinda Dance Video: धर्म पाजी की लाड़ली संग Govinda ने लगाए ठुमके, डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

बॉलीवुड फेमस डांसिंग स्टार गोविंदा (Govinda) आज भी अपनी डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा का डांस कमाल का है और इस डांस को देख अच्छे-अच्छे लोगों के होश उड़ जाते हैं। गोविंदा अपने कातिल डांस मूव्स (killer dance moves) से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Govinda Dance Video: बॉलीवुड फेमस डांसिंग स्टार गोविंदा (Govinda) आज भी अपनी डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा का डांस कमाल का है और इस डांस को देख अच्छे-अच्छे लोगों के होश उड़ जाते हैं। गोविंदा अपने कातिल डांस मूव्स (killer dance moves) से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है।

पढ़ें :- Rakul Preet Singh Hot Pic: रकुल प्रीत सिंह ने हॉट लुक में इंटरनेट पर मचाई तबाही, फैंस बोले- फायर लगा दी

दरअसल बेहतरीन एक्सप्रेशन और यूनीक डांस स्टाइल को लेकर गोविंदा (Govinda) लोगों के दिलों में बसे हैं और अब उनका नया वीडियो सामने आया है। आप देख सकते हैं उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए डांस वीडियो में उनके साथ ईशा देओल (Govinda & Esha Deol Dance Video) भी थिरक रही हैं। दोनों ने व्हाइट एंड ब्लू (white and blue) का कॉम्बिनेशन कैरी करते हुए कैजुअल अवतार धारण (Wearing a Casual Avatar) कर रखा है।


वहीं बैकग्राउंड में गोविंदा (Govinda) का फेमस सॉन्ग ‘मेरे प्यार का रस जरा चखना ओए मखना ओए मखना’ सुना जा सकता है। फिलहाल दोनों को यूं एक साथ पहली बार डांस करता देख फैंस भी हैरान हैं और सभी दोनों की तारीफें कर रहे हैं। दोनों के मस्ती भरे अंदाज में डांसिंग मूव्स (Dancing moves) और शानदार एक्सप्रेशन (Govinda Dance Video) लोगों के दिलों को छू रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

पढ़ें :- Mouni Roy Hot pic: खुले बाल, सिर पर मांग टीका पहन बेहद दिखी Mouni Roy, रिवीलिंग साड़ी में तस्वीरें की शेयर

इस वीडियो को इंस्टाग्राम वर्ल्ड (Instagram World) में काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ ही समय में इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लाखो लोगों ने वीडियो को लाइक कर अपना प्यार जाहिर किया है। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो, लोगों ने गोविंदा (Govinda) को एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में देखकर प्यार लुटाया है। सभी गोविंदा को बेस्ट बता रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...