मुंबई: 90’s के दशक में फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार रहे गोविदा ने अपने करियर में एक से बढकर एक सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. बॉलीवुड में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी सफलता का दूसरा नाम हुआ करती थी| गोविंदा के बाद उनकी बेटी टीना आहूजा भी फ़िल्मी में उतर आई हैं, वह अभी पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं|
लेकिन जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में लोग बड़े पर्दे के साथ साथ छोटे परदे में काम कर रही एक्ट्रेस को भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि छोटे परदे की एक्ट्रेस भी अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं ।ये बात हकीकत हैं हमारे देश में लोग जितना प्यारा बॉलीवुड एक्टर्स से करते हैं उतना ही छोटे परदे के एक्टर्स से भी करते हैं ।
लेकिन दोस्तों टेलिएजन की कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जो की बॉलीवुड की एक्ट्रेस से भी ज्यादा फेमस हैं ।आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा की भांजी के बारे में जो की टेलीविजन की सबसे फेमस एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं शायद आपने भी इसके कई शो देखे होंगे लेकिन आज आप ये भी जान लीजिये की ये एक्ट्रेस बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की रिश्ते में भांजी है |
आप की जानकारी के लिए बता दे की गोविंदा की भांजी का नाम रागिनी खन्ना हैं जो की दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं ।बता दे की रागिनी ने अपने करियर की शुरुवात राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ नाम के टीवी सीरियल से की थी ।इसके बाद इन्होने ‘ससुराल गेंदा फूल’ में सुहाना का किरदार निभा कर काफी ज्यादा पॉपुलेरिटी हासिल करली थी। कॉमर्स से मास्टर डिग्री ले चुकीं रागिनी ने तकरीबन 25 ऐड एजेंसियों में काम किया है। रागिनी का ख्वाब था कि वह सिंगर बनें लेकिन उनकी तकदीर में एक्ट्रेस बनना लिखा था। रागिनी ने सिंगिंग के लिए प्रोफेश्नल ट्रेनिंग भी ली थी।
उन्होंने जब छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत की तो लोगों को उनका काम काफी पसंद आया और फिर रागिनी की टीवी वर्ल्ड में गाड़ी चल पड़ी। झलक दिखला जा के पांचवे सीजन में रागिनी सबसे ज्यादा वोट पाने वाली डांसर्स में से एक थीं। टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ के बाद रागिनी को आखरी बार लाइफ ओके के कूकरी शो ‘वेलकम-बाजी मेहमान- नवाजी की’ में देखा गया था ।बता दे की रागिनी ने काफी बड़े बड़े शोज लिए हैं जिनमे इसमें ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज ‘, ‘झलक दिखला जा’, ‘गैग्स ऑफ हसीपुर’, ‘भास्कर भारती’ के नाम शामिल है |
छोटे पर्दे पर उन्होंने कई धारावाहिकों में गेस्ट अपीयरेंस दिया। सलमान खान होस्टेड शो दस का दम में रागिनी ने 10 लाख रुपए जीते थे और फिर इस पैसे को डोनेट कर दिया था। छोटे पर्दे के अलावा रागिनी ने बड़े पर्दे पर काम करने के लिए भी कोशिश की थी। रागिनी ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तीन थे भाई से डेब्यू किया था, लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।हालांकि रागिनी काफी वक्त से किसी ऐसे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनी हैं जो उनके करियर को अर्श से फर्श पर पहुंचा दे।