1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. यहां 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां कर सकतें हैं जल्द अप्लाई

यहां 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां कर सकतें हैं जल्द अप्लाई

बिहार और महाराष्ट्र डाक विभाग की तरफ से 4368 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के तहत ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। भारतीय डाक की बिहार तथा महाराष्ट्र सर्कल में भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक आगे बढ़ा दी गई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बिहार और महाराष्ट्र डाक विभाग की तरफ से 4368 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के तहत ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। भारतीय डाक की बिहार तथा महाराष्ट्र सर्कल में भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक आगे बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 29 मई तक अप्लाई कर सकत हैं। इन पदों पर 10वीं पास लोग अप्लाई कर सकते हैं। सरकारी नौकरी का यह बेहतरीन अवसर है।

पढ़ें :- ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ने 1342 पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 4368 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें बिहार पोस्ट सर्कल में 1940 पद भरे जाएंगे। इसमें जनरल श्रेणी के लिए 903, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए 146, ओबीसी के लिए 510, एससी के लिए 294, एसटी के लिए 45 और पीएच श्रेणी के लिए 42 सीटें निर्धारित की गई है। वही महाराष्ट्र पोस्ट सर्कल में कुल 2428 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें जनरल श्रेणी के लिए 1105, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए 246, ओबीसी के लिए 565, एससी के लिए 191, एसटी के लिए 244 और पीएच श्रेणी के लिए 77 सीटें निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक के पद पर जारी इस भर्ती के तहत अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। दसवीं में मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट का होना अनिवार्य है। वही, अभ्यर्थियों की आयु 18 साल से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 27 अप्रैल 2021 के मुताबिक होगी। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर योग्यता की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन:

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें :- 23 april ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...