Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Green Chili Tea Recipe: तीखा खाने के शौकीन हैं, तो घर पर बनाइए चिल्ली चाय

Green Chili Tea Recipe: तीखा खाने के शौकीन हैं, तो घर पर बनाइए चिल्ली चाय

By प्रिया सिंह 
Updated Date

चाय तो आप ने कई तरीके से पी होगी लेकिन आज हम आप को बताएंगे एक बेहद ही बेहतरीन तरीके से चाय की रेस्पी के बारे में जो आप को मीठे का नहीं बल्कि तीखे का स्वाद देगा। आप गर्मागर्म चाय के तौर पर झटपट बनाकर पी सकते हैं, तो चलिए जानते हैं हरी मिर्च की चाय बनाने की रेसिपी-

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका

हरी मिर्च की चाय बनाने की सामग्री-
-दूध 1 कप
-पानी 1/2 कप
-चाय की पत्ती 1 चम्मच
-अदरक 1/2 इंच (पिसा हुआ)
-हरी मिर्च 2 (कटी हुई)
-चीनी 1 चम्मच

हरी मिर्च की चाय बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप पानी डालें। धीमी आंच पर उबालने के लिए रख दें। इसमें चाय की पत्ती, अदरक का टुकड़ा, कटी हुई हरी मिर्च डालें।
फिर आप इसको पकने के लिए धीमी आंच पर रख दें।फिर इसमें दूध और चीनी डालकर करीब 2 मिनट तक उबाल लें।
अब आपकी टेस्टी हरी मिर्च की चाय बनकर तैयार हो चुकी है।

Advertisement