चाय तो आप ने कई तरीके से पी होगी लेकिन आज हम आप को बताएंगे एक बेहद ही बेहतरीन तरीके से चाय की रेस्पी के बारे में जो आप को मीठे का नहीं बल्कि तीखे का स्वाद देगा। आप गर्मागर्म चाय के तौर पर झटपट बनाकर पी सकते हैं, तो चलिए जानते हैं हरी मिर्च की चाय बनाने की रेसिपी-
पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका
हरी मिर्च की चाय बनाने की सामग्री-
-दूध 1 कप
-पानी 1/2 कप
-चाय की पत्ती 1 चम्मच
-अदरक 1/2 इंच (पिसा हुआ)
-हरी मिर्च 2 (कटी हुई)
-चीनी 1 चम्मच
हरी मिर्च की चाय बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप पानी डालें। धीमी आंच पर उबालने के लिए रख दें। इसमें चाय की पत्ती, अदरक का टुकड़ा, कटी हुई हरी मिर्च डालें।
फिर आप इसको पकने के लिए धीमी आंच पर रख दें।फिर इसमें दूध और चीनी डालकर करीब 2 मिनट तक उबाल लें।
अब आपकी टेस्टी हरी मिर्च की चाय बनकर तैयार हो चुकी है।