नई दिल्ली: पंजाबी और बॉलीवुड गानों को गाकर सभी का दिल जीतने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शादी करने जा रहीं हैं। जी दरअसल उनकी शादी की सभी रस्मे शुरू हो चुकीं हैं और उनकी तस्वीरों को खुद नेहा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहीं हैं। रोहनप्रीत और नेहा इस हफ्तें के अंत में दिल्ली में शादी करने वाले हैं।
वहीं बीते शुक्रवार को उनकी हल्दी सेरेमनी थी, जिसकी बेहतरीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उस दौरान नेहा और रोहनप्रीत दोनों ही पीले रंग के ड्रेस में कमाल नजर आए थे। वहीं नेहा कक्कड़ की इस पोस्ट पर उनके दोस्त, फैन और फॉलोवर्स भी शुभकामनाएं दे रहे थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Varun Dhawan के बाद इस फेमस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, तस्वीरें हो रही तेजी से वायरल
वहीं फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार भी नेहा को हल्दी सेरेमनी की बधाई देते नजर आए थे। अब आज यानी शनिवार को नेहा की मेहँदी सेरेमनी हो गई है और उसकी फोटोज भी सामने आ गई है।
वैसे इसमें नेहा और रोहनप्रीत दोनों ही लाजवाब नजर आ रहे हैं। नेहा ने डार्क ग्रीन ड्रेस पहनी है वहीं रोहनप्रीत हलकी ग्रेससँ ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। दोनों इस दौरान रोमांटिक अंदाज में भी नजर आ रहे हैं।
आपको याद हो तो बीते दिनों नेहा कक्कड़ ने अपने होने वाले पति के साथ मिलकर अपनी शादी के लिए गाना भी लॉन्च किया था। उस गाने का नाम था नेहू दा व्याह। वहीं उस गाने को रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ ने खुद ही गाया था जो अब भी धमाल मचा रहा है।