1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. गृह प्रवेश: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 2022 में अपने नए घर में प्रवेश करते समय याद रखने योग्य अन्य बातें

गृह प्रवेश: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 2022 में अपने नए घर में प्रवेश करते समय याद रखने योग्य अन्य बातें

गृह प्रवेश : शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक आइए जानते हैं कि अपने नए घर में प्रवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

गृह प्रवेश: हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं, पैसा जमा करते हैं और अपने सपनों का घर बनाते हैं। हिंदू धर्म में सदियों से चली आ रही कई परंपराएं और मान्यताएं हैं, जिनका पालन लोग आज भी अपने नए घर में प्रवेश करते ही करते हैं।

पढ़ें :- Vastu Tips : घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, घर में बढ़ेगी सुख समृद्धि

आमतौर पर आपके नए घर में कदम रखने से पहले एक विशेष मुहूर्त निकाला जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके भी कुछ नियम होते हैं। इनका पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। यहां उन महत्वपूर्ण बातों की सूची दी गई है जिनका पालन सभी को अपने नए घर में प्रवेश करने से पहले करना चाहिए।

घर में प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त देखना जरूरी है।

घर को फूल, तोरण, तोरण और झंडे आदि से सजाना चाहिए।

रविवार और शनिवार को गृह प्रवेश कभी नहीं करना चाहिए।

पढ़ें :- Vallabhacharya Jayanti 2024 : श्री वल्लभाचार्य जयंती के दिन करें भगवान श्री कृष्ण  की पूजा , बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है

ऐसी मान्यता है कि होली से पहले घर में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि नए घर में पहला होलिका दहन नहीं होता है।

दीपावली से पहले नवरात्रि के अवसर पर गृह प्रवेश बहुत ही लाभकारी माना जाता है।

जिस दिन आप घर में प्रवेश कर रहे हों, उस दिन उपवास रखना, स्नान करना, साफ कपड़े, आभूषण पहनना सुनिश्चित करें। आपको परिवार और मेजबानों के साथ प्रवेश करना चाहिए।

घर में प्रवेश करने से पहले घर के दरवाजे को साफ और खाली कपड़े से ढक लेना चाहिए।

गृह प्रवेश के दिन सबसे पहले चौखट की पूजा करनी चाहिए।

पढ़ें :- Vaishakh Vrat Tyohar 2024 : आज से पवित्र माह वैशाख शुरू , जल दान के लिए अत्यन्त फलदायी माना गया है

द्वार या द्वार की पूजा करने के बाद दिकपाल, क्षेत्रपाल और ग्राम देवता की पूजा करना शुभ माना जाता है।

उसके बाद मुख्य द्वार से घर में प्रवेश करना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...