सनातन धर्म में पवित्र गंगाजल के पौराणिक महत्व के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि पवित्र गंगा जल के आचमन से मन बुद्धि शुद्ध हो जाती है।
GST On Ganga jal : सनातन धर्म में पवित्र गंगाजल के पौराणिक महत्व के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि पवित्र गंगा जल (holy ganga water)के आचमन से मन बुद्धि शुद्ध हो जाती है। गंगा को पापनाशिनी कहा जाता है। लेकिन अब गंगाजल महंगा हो जाएगा। सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए गंगाजल की खरीदारी पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी ( GST) लगाने का फैसला लिया है। यही नहीं अगर आप गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी (Online purchasing )कर रहे हैं तो आपको 18 फीसदी जीएसटी (GST) के साथ इसकी खरीदारी करना होगी। 30 रुपये में मिलने वाली 250 एमएल की बोतल के लिए लोगों को अब 35 रुपये चुकाने होंगे। इसी के साथ् गंगाजल खरीदने के लिए अब आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
केंद्र सरकार की ओर से गंगाजल आपके द्वार योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। इस दौरान लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी करने का अवसर डाक घरों (post offices) के जरिए मुहैया करवाया गया था। इसका मकसद उन लोगों को गंगाजल घर बैठे पहुंचाना था जो किसी कारण वश गंगा नदी तक नहीं आ पाते हैं।
लेकिन अब सरकार ने इस योजना के तहत ऑनलाइन गंगाजल (Online Gangajal) की खरीदारी पर 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया है। गंगाजल आपके द्वार योजना के तहत ऋषिकेश और गंगोत्री (Gangotri) से गंगाजल की आपूर्ति की जाती थी। यहां से आने वाली 200 और 500 मिलीलीटर जल की कीमत 28 और 38 होती थी। लेकिन अब जीएसटी लगने के बाद ये कीमत 35 और 43 रुपए तक पहुंच जाएगी। Gangajal GST