1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gujarat News: नमक फैक्टरी की दीवार गिरने से चपेट में आए 12 श्रमिकों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Gujarat News: नमक फैक्टरी की दीवार गिरने से चपेट में आए 12 श्रमिकों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

  गुजरात के मोरबी के हालवड़ औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। यहां पर नमक फैक्टरी की दीवार ढहने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस—प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। वहीं, इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gujarat News:  गुजरात के मोरबी के हालवड़ औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। यहां पर नमक फैक्टरी की दीवार ढहने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस-प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। वहीं, इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है।

पढ़ें :- हिमाचल विधानसभा के तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर करना स्पीकर के अधिकार क्षेत्र का मामला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। ये घटना सागर साल्ट फैक्टरी में हुई है। गुजरात के श्रम व रोजगार मंत्री तथा स्थानीय विधायक ब्रजेश मेरजा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि सरकार हादसे में घायल और मृत परिवारों के साथ है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में कम से कम 12 श्रमिकों की जान गई है। मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं, उनके बचाव का काम जारी है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 2—2 लाख और घायलों को 50—50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

 

पढ़ें :- मनरेगा की मजदूरी सात रुपये बढ़ी, राहुल गांधी लिखा- कहीं पीएम मोदी ये न पूछ लें आप इतनी बड़ी धनराशि का क्या कीजिएगा?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...