1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज आध्यात्मिक पुंज हैं, वे गुरु के रूप में हम सभी के लिए आराध्य: सीएम योगी

गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज आध्यात्मिक पुंज हैं, वे गुरु के रूप में हम सभी के लिए आराध्य: सीएम योगी

श्री तेग बहादुर जी के 401वें प्रकाश वर्ष कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी के सानिध्य में आज राजभवन में हम सभी को गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 401वें प्रकाश पर्व के आयोजन का भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। श्री तेग बहादुर जी के 401वें प्रकाश वर्ष कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी के सानिध्य में आज राजभवन में हम सभी को गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 401वें प्रकाश पर्व के आयोजन का भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के चार साहिबजादों ने देश व धर्म के लिए स्वयं का बलिदान कर दिया था।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में कई ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

प्रधानमंत्री जी ने ‘वीर बाल दिवस‘ की घोषणा करके वर्तमान पीढ़ी को देश व धर्म के लिए किस भाव के साथ हमें कार्य करना है, उसकी एक नई प्रेरणा प्रदान की है। सीएम ने कहा कि, विगत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘वीर बाल दिवस‘ की घोषणा की थी। यह दिवस भारत के इतिहास के उन स्वर्णिम क्षणों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है, जिससे धर्म व देश सेवा से कभी भी अपने मार्ग से विचलित न होने की प्रेरणा मिलती है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?

इतिहास के गौरवशाली क्षण हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। इतिहास में हुईं गलतियां हमें उसे सुधार करने का एक अवसर प्रदान करती हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, हम मंगल ग्रह तक की यात्रा कर रहे हैं। नए-नए अनुसंधान हो रहे हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है, लेकिन इस सबके साथ हमें याद रखना होगा कि इतिहास को विस्मृत कर हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं। गुरु तेग बहादुर जी एक आध्यात्मिक पुंज हैं। गुरु के रूप में हम सबके लिए आराध्य हैं। उन्होंने देश-धर्म व कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिए खुद का बलिदान कर दिया। इसके साथ ही कहा कि, सिख गुरुओं का इतिहास भारत की गौरवशाली विजयगाथा का स्मरण कराता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...