1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gyanvapi Case : शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले महंत ने छोड़ा पद, कहा- मैं कुचक्र का शिकार हुआ

Gyanvapi Case : शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले महंत ने छोड़ा पद, कहा- मैं कुचक्र का शिकार हुआ

ज्ञानवापी प्रकरण की सोमवार को सुनवाई होने वाली है। इससे पहले एक मामला सामने आया है। शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले श्री काशी करवत मंदिर के महंत गणेश शंकर उपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महंत ने कहा कि उनके खिलाफ गलत इंटरव्यू चलाया गया जिससे आहत होकर उन्होंने यह फैसला किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण (Gyanvapi Case) की सोमवार को सुनवाई होने वाली है। इससे पहले एक मामला सामने आया है। शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले श्री काशी करवत मंदिर के महंत गणेश शंकर उपाध्याय (Mahant Ganesh Shankar Upadhyay of Shri Kashi Karvat Temple) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महंत ने कहा कि उनके खिलाफ गलत इंटरव्यू चलाया गया जिससे आहत होकर उन्होंने यह फैसला किया है।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

पद से इस्तीफा देने के बादमहंत गणेश शंकर उपाध्याय (Mahant Ganesh Shankar Upadhyay) ने महंत पद की जिम्मेदारी अपने छोटे भाई को सौप दी है। उन्होंने बताया कि वह कुचक्र का शिकार हो गए थे जिसके चलते मैंने महंत पद का त्याग कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले गणेश शंकर उपाध्याय ने एक टीवी चैनल को दिए बयान में कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे में जो शिवलिंग जैसी आकृति मिली है वो शिवलिंग नहीं है, बल्कि फव्वारा ही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बचपन से देखा है। सैकड़ों बार वहां गए हैं।

महंत के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। वीडियो के सामने आने पर जहां शिवलिंग बताने वाले नाराज दिख रहे हैं, वहीं फव्वारा कहनेवाले काशी करवत मंदिर के महंत के बयान को सबूत की तरह कोर्ट में पेश करने की मांग कर रहे हैं।

ज्ञानवापी केस की सोमवार को होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में कोर्ट कमिश्‍नर की कार्यवाही के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियोग्राफ और फोटोग्राफ में क्या है, इसका खुलासा सोमवार यानि 30 मई को होगा। दोनों पक्षों को इसकी एक-एक कापी उसी दिन सौंपी जाएगी। शुक्रवार को इसे सौंपने की तैयारी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से नहीं दी जा सकी। इस बीच इसके दुरुपयोग की आशंका भी जताई जाने लगी है। दोनों पक्षों ने इसे लेकर जिला जज और जिला मजिस्ट्रेट के यहां अर्जी दी।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...