1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gyanvapi Survey: शिवलिंग मिलने के दावे के बाद ​केशव मौर्य बोले-‘सत्य ही शिव’ है

Gyanvapi Survey: शिवलिंग मिलने के दावे के बाद ​केशव मौर्य बोले-‘सत्य ही शिव’ है

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के तीसरे दिन हिंदू पक्ष की तरफ से बड़ा दावा किया गया। हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा किया है। हिंदू पक्ष इस दावे के साथ कोर्ट पहुंची, जिसके बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है। उधर, मुस्लिम पक्ष इन दावों को खारिज कर रही है। उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। इन सबके बीच डिप्ट सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के तीसरे दिन हिंदू पक्ष की तरफ से बड़ा दावा किया गया। हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा किया है। हिंदू पक्ष इस दावे के साथ कोर्ट पहुंची, जिसके बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है। उधर, मुस्लिम पक्ष इन दावों को खारिज कर रही है। उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। इन सबके बीच डिप्ट सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है।

पढ़ें :- मोदी सरकार ने 10 सालों दलित, आदिवासी, बहुजन, अल्पसंख्यक और महिलाओं के साथ भारी नाइंसाफ़ी की: मल्लिकार्जुन खड़गे

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, “सत्य” को आप कितना भी छुपा लीजिये लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि “सत्य ही शिव” है। बाबा की जय, हर हर महादेव। इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, ‘बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है।’

पढ़ें :- अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन : रामगोपाल यादव

बता दें कि, सर्वे की रिपोर्ट को 17 मई को कोर्ट में पेश करना है। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने सर्वे की कार्यवाही पूरी होने के बाद किए जा रहे दावों पर कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे की कार्रवाई पूरी हो गई है। अदालत का अगला आदेश 17 मई को पता चलेगा। सभी पक्षकारों ने सर्वे में पूरा सहयोग किया।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण के दौरान हुए बेहोश, जानें अब कैसी है तबीयत?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...