1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, मिले ये चिन्ह?

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, मिले ये चिन्ह?

ज्ञानवापी परिसर में चले तीनों दिनों तक सर्वे की रिपोर्ट को गुरुवार वाराणसी सिविल कोर्ट में सौंप दी गई। सर्वे रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। चौंकाने वाले खुलासे को लेकर हिंदू पक्ष अपने दावे को और ज्यादा मजबूत बता रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की ओर से दी गई रिपोर्ट में हिंदू आस्था से जुड़े कई अहम निशान मिले हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में चले तीनों दिनों तक सर्वे की रिपोर्ट को गुरुवार वाराणसी सिविल कोर्ट में सौंप दी गई। सर्वे रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। चौंकाने वाले खुलासे को लेकर हिंदू पक्ष अपने दावे को और ज्यादा मजबूत बता रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की ओर से दी गई रिपोर्ट में हिंदू आस्था से जुड़े कई अहम निशान मिले हैं।

पढ़ें :- UP News : शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुईं सपा विधायक सैय्यदा खातून , भाजपा चेयरमैन ने गंगा जल से कराया शुद्धिकरण

इसके साथ ही रिपोर्ट में शिवलिंगनुमा पत्थर को लेकर विस्तृत जानकारी दी है तो जगह-जगह स्वास्तिक, त्रिशूल और कमल जैसी कलाकृतियां मिलने की बात कही गई है। इसके साथ ही कई सर्वे में कई ऐसी बातें सामने आईं हैं, जो बेहद ही चौंकाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की माने जो जो सर्वे रिपोर्ट दी गई है उसमें स्वास्तिक और त्रिशूल, पान के पत्ने समेत अन्य निशाना का जिक्र है।

रिपोर्ट की माने तो सर्वे रिपोर्ट में कमल के फूल और हाथी के सूंड जैसी भी आकृति का जिक्र किया गया है। बता दें कि, गुरुवार को सभी पक्षकारों की मौजूदगी में सिर्फ 10 मिनट की सुनवाई चली। इस दौरान अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के वकील अभय नाथ यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति पेश करते हुए कहा कि निचली अदालत को इस मामले में सुनवाई स्थगित रखने की जानकारी दी।

कहा कि शुक्रवार को तीन बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वाराणसी की अदालत इन परिस्थितियों में सुनवाई की तिथि 23 मई नियत कर दी।

पढ़ें :- पीएम आवास की रजिस्ट्री में अनावश्यक विलम्ब पर अवर वर्ग सहायक को प्रतिकूल प्रवृष्टि
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...