बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) खूब सुर्खियों में हैं। हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने 17 साल तक सफीना हुसैन के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद 53 साल की उम्र में कैलिफोर्निया में शादी (wedding in california) कर ली है। हंसल मेहता ने अपनी रिजस्टर्ड शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जानिए सफीना हुसैन कौन है?
Hansal Mehta Wedding: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) खूब सुर्खियों में हैं। हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने 17 साल तक सफीना हुसैन के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद 53 साल की उम्र में कैलिफोर्निया में शादी (wedding in california) कर ली है। हंसल मेहता ने अपनी रिजस्टर्ड शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जानिए सफीना हुसैन कौन है?
दो बच्चों के पापा हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने लिखी ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए हंसल मेहता ने बुधवार को लिखा, तो 17 साल बाद, दो बच्चों के साथ, अपने बेटों को बड़े होते देख और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन, इमोशनल हो हंसल मेहता बोले- जिंदगी जिंदा होती वह उनके रुप में होती
ये जीवन की तरह अनियोजित था हालांकि हमारी प्रतिज्ञाएं सच्ची थीं और इस छोटे से समारोह के लिए उन्हें कभी नहीं कहा गया होगा। आखिरकार प्यार बाकी सब पर हावी हो जाता है। कौन हैं सफीना जानिए हंसल मेहता जिन्होंने ऐसी फिल्में बनाई जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिलें। वहीं उनकी पत्नी सफीना लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Aryan Khan Drugs Case में Hansal Mehta ने किया आर्यन का सपोर्ट, कहा- विदेशों में लीगल है Marijuana
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक सफीना ने दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और एशिया में ग्रामीण और शहरी कम सेवा वाले समुदायों के साथ बड़े पैमाने पर काम किया है। भारत लौटने के बाद, सफीना ने अपने दिल के सबसे करीब एजेंडा चुना – लड़कियों की शिक्षा का – और एजुकेट गर्ल्स की स्थापना की।