साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शादी के बाद पति सोहेल कथूरिया संग हनीमून पर निकल गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार अपने हनीमून की फोटो-वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Hansika Motwani Honeymoon Video: साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शादी के बाद पति सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) संग हनीमून पर निकल गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार अपने हनीमून की फोटो-वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
आपको बता दें, हनीमून पर यूरोप पहुंचीं हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के म्यूजिक पर सड़कों पर झूमती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pathaan Box office Collection: पठान ने दुसरे दिन किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) का लेटेस्ट वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस लॉन्ग कोट के साथ, जींस और बूट पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं हाथों में पत्ते लिए वो हवा में उड़ाती नजर आ रही हैं. बता दें, क्रिसमस पर भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बुडापेस्ट में ई-स्कूटर चलाती नजर आईं थीं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- दिल का दौरा पड़ने से फेमस स्टार्स का हुआ निधन, इंडस्ट्री को एक दिन में दूसरा बड़ा झटका
आपको बता दें, 4 दिसंबर 2022 को हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग शादी रचाई थी. दोनों ने राजस्थान के जयपुर में सात फेरे लिए और अब साथ में समय बिताने की लिए यूरोप की वादियों का आनंद उठा रहे हैं. हंसिका ने अपने शादी की भी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.