साउथ से लेकर टीवी तक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने सोहेल कथुरिया (Sohail Kathuria) संग अपने प्यार के रिश्ता को शादी का नाम दे दिया है।
Hansika Motwani Wedding: साउथ से लेकर टीवी तक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने सोहेल कथुरिया (Sohail Kathuria) संग अपने प्यार के रिश्ता को शादी का नाम दे दिया है।
आपको बता दें, बीते दिन हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया (Hansika Motwani and Sohail Kathuria) ने सात फेरे लिए हैं, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
वहीं अब हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथुरिया (Sohail Kathuria) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों बेहद प्यार लग रहे हैं।
हंसिका मोटवानी और सोहेल ने जयपुर में रचाई शादी बता दें कि एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी की है। इससे पहले भी कई सितारों ने राजस्थान में सात फेरे लिए है।
सोहेल ने हंसिका मोटवानी की मांग में भरा सिंदूर इस तस्वीर में सोहेल, हंसिका मोटवानी की मांग में भरा सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
हंसिका और सोहेल ने दिए पोज इस दौरान हंसिका मोटवानी और सोहेल कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देते नजर आए। हंसिका का ये अंदाज देख फैंस का बज हाई हो गया है।
पढ़ें :- Black Suit में Sapna Choudhary ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, आपने देखी क्या ?
View this post on Instagram
शादी के जोड़े में बेहद हसीन लगीं हंसिका मोटवानी इस फोटो में हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) का वेडिंग लुक काफी क्लासी लग रहा है। उन्होंने मांगटीका और नथ के साथ अपने ब्राइडल लुक को पेयर किया था।