जीवन में संकट से मुकाबला करने के लिए हनुमान जी महाराज की कृपा आवश्यक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जिस जातक पर हनुमान जी की कृपा हो जाती है उसके जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं परेशान करती है।
Hanuman Jayanti 2022: जीवन में संकट से मुकाबला करने के लिए हनुमान जी महाराज की कृपा आवश्यक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जिस जातक पर हनुमान जी की कृपा हो जाती है उसके जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं परेशान करती है। हनुमान की सेवा पूजा करने के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन जो भक्त पूरे मनोयोग से महावीर स्वामी का पूरे विधि विधान से पूजन करता उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
पुराणों की कथा के अनुसार त्रेता युग में प्रभु श्रीराम की सहायता के लिए भगवान शिव का रूद्र अवतार हनुमान जी के रूप में हुआ। हनुमान जी के पिता का नाम केसरी और माता का नाम अंजना है। हनुमान जयंती के दिन रवि हर्षना योग बन रहा है। सप्ताह के दिन शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन से संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं।
हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक इस साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि यानी 16 अप्रैल, शनिवार को सुबह 2:25 पर शुरू होगी और पूर्णिमा तिथि का समापन उसी दिन देर रात यानी 17 अप्रैल को रात 12:24 पर होगा। इस साल हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 को देशभर में मनाई जाएगी