लखनऊ: एक्ट्रेस जूही चावला 13 नवंबर यानी आज अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जूही अब सिल्वर स्क्रीन पर कम ही नजर आती हैं। वे अपना ज्यादातर समय फैमिली के साथ बिताती हैं। जूही ने अपने करियर के पीक पर बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी। हालांकि उन्होंने काफी दिनों तक शादी की बात छुपाकर रखी थी।
आपको बता दें, जूही ने जय मेहता के साथ अपनी शादी को काफी समय तक लोगों से छुपाकर रखा था। एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने बताया था कि उन्होंने ऐसा आखिर क्यों किया था। जूही ने कहा था- मैं उस वक्त अपने करियर के पीक पर थी और करियर को लेकर बहुत घबराई हुई थी।
उस दौरान मुझे कई चीजों में कामयाबी मिल रही थी। मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी और इसी बीच ये सब हो गया। मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया और अपना काम करती रही। जूही ने 6 साल तक अपनी शादी की बात को दुनिया से छुपाकर रखी थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday special: भाभी बन अंगूरी भाभी ने ऐसे टीवी की दुनिया में कदम, शादी के बाद की करियर की शुरुआत
जूही ने जय मेहता के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था- हमारी पहली मुलाकात मेरे बॉलीवुड में आने से पहले हुई थी। हालांकि फिल्मों में आने के बाद मेरी उनसे बातचीत नहीं होती थी।
लेकिन फिर कुछ सालों बाद दोस्तों द्वारा रखी गई एक डिनर पार्टी में हम फिर मिले। इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद मैं जहां जाती मुझे जय दिखते थे।
पढ़ें :- Sargun Mehta ने लाल बिंदी सॉन्ग पर किया बेली डांस, मूव्स ने फैंस के उड़ाए होश...VIDEO
View this post on Instagram
शूटिंग के दौरान ही जूही चावला और जय मेहता की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, दोनों ने ही एक-दूसरे को लेकर खास रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन जब जूही को पता चला कि जय की वाइफ की प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है तो जय को लेकर उनका व्यवहार बदल गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sanjeeda Sheikh ने शेयर किया पहली बार बेटी का क्यूट VIDEO, बेजुबान पर प्यार बरसाती आई नजर
दोनों ने जब शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ वक्त बाद ही जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। जूही को इस गम से निकालने में जय मेहता ने काफी मदद की।