1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Birthday Special: Shahrukh भी थे मुमताज के दीवाने, 22 साल की उम्र में बनी थी सुपरस्टार

Birthday Special: Shahrukh भी थे मुमताज के दीवाने, 22 साल की उम्र में बनी थी सुपरस्टार

एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) आज अपना 74 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ था। केवल 22 साल की उम्र में अभिनेत्री मुमताज ने सुपरस्टार का टैग अपने नाम कर लिया था और 30 साल की उम्र में फिल्में और ये देश दोनों ही छोड़ दी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: ‘छुप गए सारे नज़ारे’, ‘कोई शहरी बाबू’ ऐसे कईं गाने हैं जो एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) पर फिल्माए गए हैं, और आज भी सदबहार हैं। आपको बता दें एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) आज अपना 74 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ था। केवल 22 साल की उम्र में अभिनेत्री मुमताज ने सुपरस्टार का टैग अपने नाम कर लिया था और 30 साल की उम्र में फिल्में और ये देश दोनों ही छोड़ दी।

पढ़ें :- फिल्म 'द फैमिली स्टार' का ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर की जोड़ी लगी बेहद चटपटी

अभिनेत्री मुमताज जो उस दौर में भी एक फिल्म के लिए काफी महंगी फीस लेती थी, बाज़ीगर शाहरूख ख़ान का बचपन जिनके क्रश में बीता और जो उस दौर की चर्चित अभिनेत्रियों शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और रेखा (Rekha) को अपने आगे कुछ नहीं गिनती थी, जिन्हे अपनी फिल्म की हीरोइन बनाने के लिए देवानंद ने कईं जतन किए और जिनका नाम कईं सुपरस्टार्स के साथ जुड़ा, ऐसी हैं बीते दौर की मशहूर अदाकार मुमताज।

एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) की कुछ अनसुनी बातों से आज इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं। आज के वक्त में तो हीरोइनों के बीच कैटफाइट के चर्चे आम रहते हैं लेकिन उस दौर में हाल कुछ ऐसा ही थी। मुमताज (Mumtaz), फिल्म को अपने नाम करने के लिए बाकी हीरोइनों के मुकाबले अपनी फीस घटा लेती थी। आपको बता दें, जब वो सुपरस्टार थी उस वक्त पर रेखा नई फिल्मों में आई थी और वो कहती थी कि रेखा को डांस ज्यादा अच्छे से नहीं आता है। शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से भी उनके मनमुटाव के चर्चे आम थे।

शाहरूख ख़ान मुमताज के थे दीवाने


लाखों दिलों पर राज करने वाले शाहरूख ख़ान (Shahrukh Khan) भी मुमताज के दीवाने हैं और ये बात उन्होने एक इवेंट के दौरान स्वीकारी भी थी। उन्होने कहा था कि बचपन से ही उन्हे मुमताज पर क्रश है और वो उनसे बहुत प्यार करते हैं। इस प्रशंसा को मुमताज (Mumtaz) ने भी बहुत बड़ी बात माना।


मुमताज (Mumtaz) एक ऐसी अभिनेत्री थी जो उस दौर में एक छोटे से रोल के लिए भी 8-10 लाख रूपये लिया करती थी। उस वक्त पर ऐसा करने वाली चंद एक्ट्रेसेज़ में उनका नाम भी शुमार था। स्टारडम हासिल करने से पहले ही उनकी फीस बाकी अभिनेत्रियों के मुकाबले ज्यादा थी।

देवानंद अपनी फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ (Hare Rama Hare Krishna) में मुमताज को कास्ट करना चाहते थे लेकिन उस दौर में कोई भी अभिनेता या एक्ट्रेस एक साथ 7 फिल्मों से अधिक साइन नहीं कर सकता था। 7 फिल्मों की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद ही अगली फिल्म साइन की जा सकती थी लेकिन देवानंद मुमताज के बिना ये फिल्म नहीं बनाना चाहते थे इसलिए उन्होने फिल्म जगत के लोगों के विरोध और झगड़े के बावजूद मुमताज को इस फिल्म की हीरोइन बनाया और पुलिस प्रोटेक्शन में फिल्म की शूटिंग पूरी की।

पढ़ें :- Amar Singh Chamkila Trailer Out : दिलजीत-परिणीति की मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आउट, जानें मूवी की रिलीज डेट


अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) का नाम भी इंडस्ट्री में कईं लोगों के साथ जुड़ा। यश चोपड़ा(Yash Chopra), शम्मी कपूर (Shammi Kapoor), जितेंद्र (Jitendra) के साथ मुमताज (Mumtaz) के अफेयर की बातें सामने आईं हालांकि एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) अपने परिवार की ज़िम्मेदारियां उठाने में इस कदर बिजी थी कि इनमें से कोई भी रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंच सका।


मुमताज इस वक्त 71 साल की हैं और युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर लंदन में रह रही हैं। अभिनेत्री मुमताज यूं तो वो इंडस्ट्री से दूर जा चुकी हैं लेकिन उनकी मासूमियत और परदे पर निभाए उनके किरदार दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...