
लखनऊ। हरियाली तीज(Haryali Teej) देश भर में विशेषकर उत्तर भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हिन्दूी धर्म में श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन को कज्जली तीज व्रत भी कहा जाता हैं। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन की खुशी में मनाया जाता है हरियाली तीज। तो इस दिन अपनी सखियों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज।
Happy Hariyali Teej 2019 Wishes :
हरियाली तीज पर भेजें बधाई संदेश
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड जाते है टूटे सम्पर्क
बस झूलने के बहाने से ।
इस तीज के पावन मौके पर
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग यारो के झूले आओ,
आज तीज का त्यौहार है।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाय चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई
तीज है उमंगो का त्यौहार,
फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार
तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार
खिले हैं फूल, है बारिश की फुहार
कहते हैं दिल से मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार
तीज की शुभ कामनायें!
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार