लखनऊ। यह तो सच है कि जीवन में सकारात्मकता और नकारात्मकता का काफी असर होता है। ऐसे में हमेशा हमें यह प्रयास करना चाहिए कि हमारे आसपास सकारात्मक ऊर्जा रहे, जिससे कि हम हमेशा उन्नति की ओर बढ़ते रहें। नए साल को सफल बनाने के लिए आपने प्लानिंग की होगी लेकिन क्या आपने अपने घर की उन चीजों को पहचाना, जिससे नकारात्मकता आ सकती है? चलिए आज हम उन चीजों के बारे में बताते हैं जिसे नए साल से पहले आपको अपने घर से निकाल देना चाहिए….
टूटा हुआ कांच
अगर घर में कोई कांच टूटा हुआ रखा है तो उसे जल्द से जल्द घर से बाहर कर दें क्योंकि ये कांच आपकी गरीबी का कारण बन सकता है।
इसके अलावा परिवार को मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है।
टूटे-फूटे बर्तन
घर में रखे टूटे-फूटे बर्तन रखने से देवी लक्ष्मी नाराज होती है और घर में दरिद्रता का वास होने लगता है।
पुराने बर्तनों को घर से निकाल देने से नकरात्मक ऊर्जा भी बाहर चली जाती है।
पलंग
अगर दांपत्य जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो अपने पलंग पर एक बार नजर डालें।
जिस पलंग पर पति-पत्नी सोते हैं, अगर वह पलंग टूटा हुआ होता है तो इससे उनके बीच के रिश्ते में दरार आ सकती है।
बंद घड़ी
हर घर में कोई न कोई बंद पड़ी घड़ी जरूर होती है, लेकिन घड़ी की स्थिति से उन्नति निर्धारित होती है और अगर रुकी हुई घड़ियां घर में रखी रह जाएं तो यह परिवार की उन्नति को बाधित करते हैं।
खंडित मूर्ति
घर में कभी भी किसी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, इसके जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
खंडित या टूटी मूर्ति को जल में प्रवाहित या मिट्टी में दबा देना चाहिए।
टूटा दरवाजा
घर का कोई दरवाजा अगर टूटी हुई अवस्था में है तो या तो ठीक करवा लें या तुरंत बदलवा लें।
टूटे हुए दरवाजे की वजह घर में आपको हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।
खराब पैन
अगर आप अपने कॅरियर में बहुत आगे तक जाना चाहते हैं, तो कभी भी खराब पैन को घर में न रखें।