HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Hardik Patel joins BJP: हार्दिक पटेल अपने समर्थकों के साथ आज थामेंगे भाजपा का दामन, खुद को बताया पीएम मोदी का सिपाही

Hardik Patel joins BJP: हार्दिक पटेल अपने समर्थकों के साथ आज थामेंगे भाजपा का दामन, खुद को बताया पीएम मोदी का सिपाही

गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हार्दिक पटेल आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे। बीते दिनों उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि हार्दिक पाटेल भाजपा का दामन थामेंगे। वहीं, अब उन्होंने इसको लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Hardik Patel joins BJP: गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हार्दिक पटेल आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे। बीते दिनों उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि हार्दिक पाटेल भाजपा का दामन थामेंगे। वहीं, अब उन्होंने इसको लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

पढ़ें :- Video-अब गुजरात में अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे ट्रेन से हुए अलग, हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

हार्दिक पाटेल ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।’

पढ़ें :- Heartbreaking video: स्कूल में लंच के दौरान क्लासरुम की गिर गई दीवार, घटना का वीडियो देख दहल जाएगा दिल

कांग्रेस पर लगाए थे गंभीर आरोप
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि हम जैसे कार्यकर्ता अपनी गाड़ी से अपने खर्च पर दिन में 500-600 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं और जनता के बीच जाते हैं। वहीं, गुजरात के बड़े नेता तो जनता के मुद्दों से दूर सिर्फ इस बात पर ध्यान देते हैं कि दिल्ली से आए हुए नेता को उनका चिकन सैंडविच समय पर मिला या नहीं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...