ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के डुप्लीकेट के नाम से मशहूर हुए हरमन बावेजा (Harman Baweja) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. आप सभी को बता दें कि हरमन बावेजा ने साल 2008 में फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से डेब्यू किया था.
Harman Baweja Birthday Special: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के डुप्लीकेट के नाम से मशहूर हुए हरमन बावेजा (Harman Baweja) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. आप सभी को बता दें कि हरमन बावेजा ने साल 2008 में फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से डेब्यू किया था.
आपको बता दें, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई और इसके बाद साल 2009 में हैरी बावेजा ने अपने बेटे के लिए एक रोमांटिक फिल्म बनाई, जिसका नाम था ‘व्हाट्स योर राशि’ (what’s your zodiac) लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई और इस फिल्म को भी किसी ने पसंद नहीं किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Leech Trailer Release: खून पीने वाली लड़की की कहानी पर बनी फिल्म 'लीच', ट्रेलर ने उडाये होश
वहीं इन दो फिल्मों के बाद ही हरमन और प्रियंका के बीच अफेयर की खबरें आई थी और दोनों ने कई दिनों तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन इस पर कभी मुहर नहीं लगाई और शायद हरमन के खराब करियर के कारण प्रियंका उन्हें छोड़कर चली गईं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पापा बने खेसारी! कभी पवन सिंह पर कसा था तंज, कहा था- मैं तो हर 9 महीने में सोहर गवा सकता हूं...
आप सभी को बता दें कि हरमन ने अपने पूरे करियर में सिर्फ पांच फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं। आप सभी को यह भी बता दें कि हरमन अब पहले से बहुत बदल गए हैं। आप सभी को यह भी बता दें कि हरमन फिलहाल ऐसे दिखने लगे हैं कि उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया है।
View this post on Instagram
एक वक्त था जब हरमन को रितिक रोशन का हमशक्ल कहा जाता था, लेकिन अब वह ऋतिक के आधे हमशक्ल भी नहीं दिखते हैं। साल 2014 में हरमन ने एक इंटरव्यू में बताया था.
View this post on Instagram
वह बिपाशा बासु के साथ रिलेशन में है वहीं साल 2014 में दिसंबर में बिपाशा ने बताया था कि उनका रिश्ता खत्म हो चुका है खबरों के अनुसार प्रियंका और बिपाशा को डेट करने के बाद हरमन इंडस्ट्री से गायब हो गए और उन्होंने बॉलीवुड से दुरी बना ली। फिलहाल उन्हें हमारी और से जन्मदिन की बधाइयां।