1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Haryana: करनाल में किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बीजेपी के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

Haryana: करनाल में किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बीजेपी के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

 Haryana: हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले शनिवार को बीजेपी (BJP) की बैठक थी। इसकी भनक लगते ही किसान (Farmer) सड़क पर उतर आए और बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंचे और उन पर लाठीचार्ज कर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana: हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले शनिवार को बीजेपी (BJP) की बैठक थी। इसकी भनक लगते ही किसान (Farmer) सड़क पर उतर आए और बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंचे और उन पर लाठीचार्ज कर दिया।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : आजमगढ़ में आकाश आनंद ने कहा- बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल

पुलिस की लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए हैं। वहीं, इस दौरान कई किसानों के सिर ​फूट गए, जिसके कारण वो खून से लथपथ हो गए। बताया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) ने संगठनात्मक बैठक रखी थी,​ जिसका किसानों ने पहले से ही विरोध करने का निर्णय लिया था।

इसके बाद पुलिस ने भी कड़े सुरक्षा इंतजाम करते हुए शहर में एंट्री के सभी रास्तों को बंद कर दिया। इसको देखते हुए किसान बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसके साथ ही बीजेपी (BJP) नेताओं को रोकने की कोशिश की। ये देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में कई किसान बुरी तरह से घायल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर किसानों पर लाठीचार्ज से भारतीय किसान यूनियन भड़क गया है।

पढ़ें :- 10 सालों में चार में से एक परिवार ने सोना गिरवी रख लिया कर्ज , पीएम मोदी करते हैं मंगलसूत्र की बात?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...