नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के हजारों किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब किसान आंदोलन को लेकर किसानों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सोमवार को पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया था।
वहीं, मंगलवार को उन्होंने सरकार से अपना समर्थन भी वापस ले लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे मनोहर सरकार के साथ नहीं चल सकते हैं। इससे पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पहले ही मनोहर लाल सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं। विधायक सांगवान किसान आंदोलन के समर्थन में सांगवान खाप के साथ मंगलवार सुबह दिल्ली कूच कर गए।
सोमवार को सांगू धाम पर खाप की सर्वजातीय बैठक करने के बाद सोमबीर सांगवान ने कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद सरकार ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया था। किसान आंदोलन को समर्थन देने के चलते उन्होंने सरकार को इस्तीफा भेज दिया है। विधायक ने कहा कि उनके लिए समाज और भाईचारा पहले है, जबकि राजनीति और पद का उन्हें कोई लोभ-लालच नहीं है।