हाथरस। हाथरस केस ने सियासत का पारा बढ़ा दिया है। पूरे देश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पूरा विपक्ष इस केस को लेकर सरकार पर हमलावर है। वहीं, बढ़ते बवाल के बीच आज पीड़िता के गांव में मीडिया को जाने की रोक को हटा दिया गया है।
हालांकि प्रशासन से यह अनुमति सिर्फ मीडिया को दी है, यानी राजनेता आदि गांव में नहीं जा सकते। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया था कि प्रशासन उन्हें धमका रहा था जिस पर एसडीएम ने सफाई दी है।
एसडीएम का कहना है कि पीड़िता के परिवार को किसी तरह की धमकी नहीं दी गई है। धमकी देने की बात सरासर गलत है। वहीं, हाथरस के बवाल के बीच आज यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी हाथरस और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी आकर परिवार से मिलेंगे। उनके आने से पहले गांव में पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। ड्रोन कैमरे से गांव की निगरानी की जा रही है।