हाथरस। हाथरस केस को लेकर सियासत गरमाने लगी है। इस केस को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कटघरे में खड़ी है। विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। राहुल—प्रियंका पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश गुरुवार को किए थे लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया। वहीं अब, तृणमूल कांग्रेस के सांसद पीड़ित परिवार से मिलने जाने की कोशिश किए। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया है।
इस दौरान धक्का-मुक्की में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन गिर पड़े। वहीं, तृणमूल की नेता ममता ठाकुर ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि, महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज खींचे और हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया, वे नीचे गिर गईं। फीमेल पुलिस के होते हुए मेल पुलिस ने हमारी सांसद को छुआ। यह शर्म की बात है।
तृणमूल सांसदों का यह समूह 200 किमी दूर दिल्ली से आया था। इनमें डेरेक ओ’ब्रायन, काकोली घोष दस्तीदार, प्रतिमा मोंडल और (पूर्व सांसद) ममता ठाकुर हैं। रोके गए सांसदों में से एक सांसद ने कहा, ‘हम शांति से हाथरस की ओर बढ़ रहे हैं पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी सांत्वना देने जा रहे हैं। हम अलग-अलग यात्रा कर रहे हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। हमने कोई हथियार नहीं लिए हैं। हमें रोका क्यों गया है?’