हाथरस। हाथरस केस की जांच में जुटी सीबीआई लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शुक्रवार को सीबीआई की टीम पीड़िता के गांव पहुंची। यहां सीबीआई ने घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की। इस दौरान पीड़िता के मां और बड़े भाई वहां पर मौजूद रहे। इससे पहले सीबीआई ने देर शाम चंदपा थाने पहुंचकर फिर कुछ रिकॉर्ड देखे और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की।
इससे पहले शिविर कार्यालय पर दो युवकों से भी सीबीआई ने पूछताछ की। कुछ देर बाद सीबीआई ने इन्हें जाने दिया। शाम को सीबीआई थाना कोतवाली चंदपा पहुंची। वहां पर सीबीआई की टीम ने पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है। कुछ रिकॉर्ड देखे। करीब दो घंटे पूछताछ के उपरांत सीबीआई थाने से रात्रि आठ बजे वापस लौट आई।
वहीं, बिटिया का परिवार सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा में है। गुरुवार को भी सीआरपीएफ बिटिया के परिजनों की पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा करती रही। इधर, एक संगठन का प्रतिनिधिमंडल बिटिया के घर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।