हाथरस। हाथरस केस को लेकर देशभर में सियासत गर्म हो चुकी है। सभी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार को घेरने में जुटी है। शनिवार को राहुल और प्रियंका ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने की बात कही थी। इसके बाद सपा और रालोद के नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। हालांकि, भीड़ जुटता देख पुलिस ने सपा और रालोद के कार्याकर्ताओं पर लाठियां भांजी।
वहीं, रविवार शाम भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पीड़िता के परिवार से मिले और सरकार से उन्हें सुरक्षा देने की मांग की। आजाद ने परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि पीड़िता के घरवाले यहां पर सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए उन्हें तत्काल Y सिक्योरिटी मुहैया कराई जाए। चंद्रशेखर आजाद ने पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग भी की।
बता दें कि, रविवार को समाजवादी पार्टी और रालोद के कार्यकर्ता वहां प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। जयंत चौधरी को उनके पांच अन्य समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी गई थी। इसी बीच दोनों दलों के कार्यकर्ता उग्र हो उठे। पुलिस का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद लाठीचार्ज हुआ।