1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Healthy Sprouts Chaat Recipe: वजन कम करने के लिए ऐसे बनाये स्प्राउट्स चाट

Healthy Sprouts Chaat Recipe: वजन कम करने के लिए ऐसे बनाये स्प्राउट्स चाट

अगर आप वजन कम कर रहे हैं और स्प्राउट्स खाना है तो इस तरह से खा सकते हैं जैसे हम आपको बता रहे हैं। जी दरअसल यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हालांकि इसके स्वाद के चक्कर में सभी इससे मुंह मोड़ लेते हैं और कभी-कभी ही खाना पसंद करते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Healthy Sprouts Chaat Recipe: अगर आप वजन कम कर रहे हैं और स्प्राउट्स खाना है तो इस तरह से खा सकते हैं जैसे हम आपको बता रहे हैं। जी दरअसल यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हालांकि इसके स्वाद के चक्कर में सभी इससे मुंह मोड़ लेते हैं और कभी-कभी ही खाना पसंद करते हैं।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: स्ट्रीट फूड से ज्यादा टेस्टी लगेगा पाव भाजी, बस इस रेसिपी से करें ट्राई

वैसे आप चाहे तो इसकी टेस्टी और हेल्दी चाट बनाकर खा सकते हैं। स्प्राउट चाट एक ऐसा स्नैक आइटम है जिसे आप किसी भी समय भूख लगने पर खा सकते हैं।

आपको बता दें, इससे पेट भी भर जाएगा और आप कुछ ऑयली और अनहेल्दी खाने से भी बच जाएंगे। आइए बताते हैं कैसे बनाना है टेस्टी और हेल्दी स्प्राउट्स चाट।

हेल्दी स्प्राउट्स चाट बनाने की सामग्री 

  • अंकुरित मूंग दाल
  • प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च
  • स्वीट कॉर्न (इच्छानुसार)
  • चाट मसाला
  • नींबू
  • नमक
  • मिर्च पाउडर

 स्प्राउट्स चाट बनाने की विधि

सबसे पहले एक बड़े बाउल में अंकुरित दाल लें और उसमें प्याज, टमाटर और स्वीट कॉर्न डालकर अच्छे से मिला लें। इसके बाद आप इसमें हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नींबू का रस डालकर चला लें। अब आप इसको धनिया पत्ती के साथ गार्निश करें और लुत्फ उठाएं। वैसे आप चाहें तो इसमें अपने मनपसंद फल जैसे आम, केला आदि भी डाल सकते हैं।

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट में ट्राई करें आयरन और कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले का पराठा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...