देशभर में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। कई इलाकों में घनघोर कोहरा देखने को मिल रहा है ठंड के कारण लोगों की हालत काफी खराब बताई जा रही है| जिसके लिए कर मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले 3 दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी|
Weather Update: देशभर में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। कई इलाकों में घनघोर कोहरा देखने को मिल रहा है ठंड के कारण लोगों की हालत काफी खराब बताई जा रही है| जिसके लिए कर मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले 3 दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी|
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में सोमवार की रात सबसे सर्द रात रही। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया था।
बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि देवकी के प्रदेशों में शीतलहर की संभावना है और आज से तापमान 5 डिग्री तक पहुंच सकता है।
यहां मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हरदोई, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, सीतापुर, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में कोल्ड डे के हालात बने रहने का अनुमान है।