नई दिल्ली। पाकिस्तान सीमा से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित पठानकोट एयरबेस पर आज भारतीय वायुसेना के 8 अपाचे एएच 64 ई हेलीकॉप्टर तैनात हो जाएंगे। मंत्रोच्चारण के साथ तैनाती की प्रक्रिया चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक तीन सितंबर यानि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पठानकोट एयरबेस में इन लड़ाकू हेलीकॉप्टर के तैनाती के मौके पर मौजूद रहेंगे। विंग कमांडर अभिनंदन इस दौरान एक बार फिर मिग 21 उड़ाएंगे।
अपाचे तैनात करने का फैसला पठानकोट एयरबेस के रणनीतिक महत्व को देखते हुए लिया गया है। पठानकोट में तैनात अपाचे के स्क्वाड्रन कमांडर ग्रुप कैप्टन एम शायलू होंगे। बताया जा रहा है कि अपाचे दुनिया के बहु.भूमिका लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है। इसे अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है।
पठानकोट एयरबेस पाकिस्तान सीमा के सबसे करीब है। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत-पाक के मध्य पनपे विवाद के बीच अपाचे को पठानकोट एयरबेस पर तैनात करना रणनीति का हिस्सा है। इसके अलावा विभिन्न मारक क्षमताओं से लैस अपाचे एएच.64 ई हेलीकॉप्टर से चीन की सीमाओं को भी कवर किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि फिलहाल अपाचे अमेरिका व इजराइली वायुसेना का हिस्सा है। 30 एमएम मशीन गन और एंटी टैंक मिसाइल से लैस हैं। हेलीकॉप्टर में जमीनी टारगेट भेदने वाले हाइड्रा अनगाइडेड रॉकेट भी हैं जो दुश्मन के इलाके में 150 नॉटिकल माइल प्रति घंटा की रफ्तार से उडऩे में सक्षम है।