1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Helicopter crash: थलसेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट लापता, तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू

Helicopter crash: थलसेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट लापता, तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू

अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां थलसेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस घटना में पायलट लापता हो गया। उसकी तलाश के लिए सेना ने राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Helicopter crash: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां थलसेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश (Cheetah helicopter crash) हो गया। इस घटना में पायलट लापता हो गया। पायलट की तलाश  के लिए सेना ने राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के जरिए इसकी जानकारी मिली है।

पढ़ें :- यूक्रेन की राजधानी कीव में हेलीकॉप्‍टर क्रैश, गृह मंत्री सहित 16 की मौत

रिपोर्ट की माने तो, गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत की तरफ से इसके बारे में जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बोमडिला के पास एक छोटी उड़ान के लिए गया था। सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया। यह हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडाला के पास क्रैश हुआ है। पायलट को ढूंढने के लिए खोजी दल भेजा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...