बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) इन दिनों मथुरा दौरे पर हैं. मथुरा दौरे के दौरान हेमा मालिनी (Hema Malini) वृंदावन के राधा रमन मंदिर दर्शन (Radha Raman Temple Darshan) करने पहुंचीं
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) इन दिनों मथुरा दौरे पर हैं. मथुरा दौरे के दौरान हेमा मालिनी (Hema Malini) वृंदावन के राधा रमन मंदिर दर्शन (Radha Raman Temple Darshan) करने पहुंचीं.
बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो भजन गाती नजर आ रही हैं. माथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) अकसर वहां दौरे पर जाती रहती हैं. एक बार फिर वो अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं.
इसके साथ ही उन्होंने राधा रमन जाकर पूजा-अर्चना भी की. वहीं अब हेमा मालिनी (Hema Malini) का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो भजन गाती नजर आ रही हैं. एक न्यूज एजेंंसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हेमा मालिनी का भजन गाते हुए वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में हेमा मालिनी (Hema Malini) को मंदिर में कृष्ण भजन गाते हुए सुना जा सकता है. हेमा मालिनी भजन गाते हुए कृष्ण भक्ति में डूबी हुई दिख रही हैं. उन्हें इस तरह कृष्ण भक्ति में लीन देख कर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब तक लोगों ने उनकी एक्टिंग देखी थी, लेकिन उन्हें इस तरह भजन गाते हुए देखना, हर किसी के लिए बेहद सरप्राइजिंग रहा. ये पहला मौका है, जब हेमा मालिनी को इस तरह तमाम लोगों के सामने भजन गाते हुए देखा गया. वीडियो देख कर हर कोई उनकी तारीफ करता दिख रहा है.