1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ईरान में हिजाब विवाद बीच सरकार का रुख हुआ नरम, दिये संकेत

ईरान में हिजाब विवाद बीच सरकार का रुख हुआ नरम, दिये संकेत

ईरान में चल रहा हिजाब विवाद अभी भी जारी है। सरकार प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने की पूरी कोशिश कर रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली। ईरान में चल रहा हिजाब विवाद अभी भी जारी है। सरकार प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसके बाद भी हिजाब विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की पुलिस ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दी थी।
इसके बाद भी लोग काफी आक्रोशित हैं। वहीं, अब प्रदर्शनकारियों के सामने सरकार झुकती हुई नजर आ रही है। दरअसल,  हिंसक प्रदर्शनों के बीच ईरान की सरकार ने हिजाब की अनिवार्यता से जुड़े दशकों पुराने कानून की समीक्षा करने के संकेत दिए हैं।
इस कानून के तहत ही ईरान में महिलाओं को अपना सिर ढंकना होता है। इसी कानून के तहत 22 वर्षीय महसा अमीनी को गिरफ्तार किया गया था। 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में ही महसा की मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस कस्टडी में उसे काफी टॉर्चर किया गया था।

पढ़ें :- मुख्तार की मौत पर बोलीं अलका राय 'आज का दिन खास, बाबा विश्वनाथ-मोदी-योगी ने दिलाया न्याय'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...