नई दिल्ली: हिमांश कोहली और सिंगर नेहा कक्कड़ का रिलेशनशिप खूब सुर्खियों में रहा था। और उससे भी ज्यादा चर्चा में रहा था उनका ब्रेकअप। सिंगर ने हिमांश कोहली पर दिल तोड़ने जैसे कई आरोप लगाए और डिप्रेशन में जाने की बातें कही थी।
लेकिन अब नेहा कक्कड़ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। नेहा कक्कड़ ने हाल में ही धूमधाम से रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई। इस बीच हिमांश कोहली का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा।
ऐसा इसीलिए क्योंकि कुछ ट्रोलर्स ने एक फर्जी वीडियो वायरल किया जिसमें ये कहा गया कि हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ से माफी मांगी। उन्होंने ट्रोलर्स से कहा कि सुधर जाओ।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें हिमांश कोहली को नेहा कक्कड़ से माफी मांगते दिखाया गया था। इस फेक वीडियो पर हिमांश कोहली ने नाराजगी जताई और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा।
ट्रोलर्स को बैन करने की मांग हिमांश कोहली ने लिखा, मैं बहुत ज्यादा हैरान हूं कि कैसे लोग तोड़-मरोड़कर कुछ भी लिख देते हैं। ऐसा करने वालों को तुंरत बैन किया जाना चाहिए।
आगे अभिनेता ने लिखा, ऐसा करके आखिर किसे फायदा हो रहा है। लेकिन हैरानी करने वाला ये है कि इस फेक वीडियो को आखिर लोग शेयर क्यों कर रहे हैं। ऐसे नफरत फैलाने वाले कंटेंट को तुंरत शेयर व बढ़ावा देना बंद कर दो। साथ ही सुधर जाओ।