हिमांशी खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोहे की फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए हिमांशी ने बड़ी ही दिलचस्प बात लिखी है।
नई दिल्ली: किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली हिमांशी खुराना आज लाखों दिलों पर राज करती है। हिमांशी पंजाब में बहुत पॉपुलर हैं और बिग बॉस 13 में बतौर प्रतिभागी भाग लेने के बाद पूरा देश उन्हें जानने लगा है।
आपको बता दें, हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। ऐसे में हिमांशी एक बार फिर ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। इस पोस्ट के जरिये उन्होंने जोरदार कटाक्ष किया है।
दरअसल, हिमांशी खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोहे की फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए हिमांशी ने बड़ी ही दिलचस्प बात लिखी है।
Poha kaise bnta hai ……. chawal se or chawal kaha se ata hai ……… ☺️mujhe lagta hai factory me bnta hai ……Bhagwan jane kya pta ban bhi jaye pic.twitter.com/ZeznwsRPB9
— Himanshi khurana (@realhimanshi) March 25, 2021
पढ़ें :- Siddharth and Kiara Marriage: इस दिन से शुरू होंगी सिद्धार्थ- कियारा की शादी की रस्में, इस दिन लेंगे 7 फेरे
पोहे की फोटो शेयर करते हुए हिमांशी लिखती हैं, “पोहा कैसे बनता है…चावल से और चावल कहां से आता है…मुझे लगता है फैक्ट्री में बनता है..,भगवान जाने क्या पता बन भी जाए”। हिमांशी के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हालांकि चावल के बहाने उन्होंने तंज कसा है क्योंकि किसान आंदोलन कर रहे हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।