1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Holi 2023: गुजिया की वैरायटी देख फटी रह जाएंगी आंखें, स्वाद से जीभ होगी तर

Holi 2023: गुजिया की वैरायटी देख फटी रह जाएंगी आंखें, स्वाद से जीभ होगी तर

होली (Holi 2023) त्योहार को लेकर बाजार में खासी रौनक देखने को मिल रही है। ठंडाई के साथ त्योहार में गुजिया मिठास के रंग घोल रही है। मिठाइयों की दुकान पर भी इस बार होली के लिए स्पेशल गुजिया तैयार की गई हैं। वाराणसी के कमच्छा क्षेत्र में स्थित 125 साल से ज्यादा पुरानी दुकान पर इन दिनों गुजिया सजी हुई है। होली को लेकर दुकान में 18 से ज्‍यादा वैरायटी की गुजिया देखने को मिल रही हैं, जोकि लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। होली (Holi 2023) त्योहार को लेकर बाजार में खासी रौनक देखने को मिल रही है। ठंडाई के साथ त्योहार में गुजिया मिठास के रंग घोल रही है। मिठाइयों की दुकान पर भी इस बार होली के लिए स्पेशल गुजिया तैयार की गई हैं। वाराणसी के कमच्छा क्षेत्र में स्थित 125 साल से ज्यादा पुरानी दुकान पर इन दिनों गुजिया सजी हुई है। होली को लेकर दुकान में 18 से ज्‍यादा वैरायटी की गुजिया देखने को मिल रही हैं, जोकि लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।

पढ़ें :- Kesar Rasmalai Recipe: इस होली गुझिया के साथ केसर की रसमलाई से दोस्तों का मुंह कराएं मीठा

श्री राजबन्धु स्वीट्स के असिस्टेंट मैनेजर महेंद्र शर्मा ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर इस बार कई तरह की गुजिया बनाई गई हैं, जिसमें में सुगर फ्री गुजिया, मिनी केसरिया गुजिया, केसरिया गुजिया, रोस्टेड गुजिया, मेवा गुजिया और बटर स्कॉच गुजिया खास हैं। इसके अलावा सादा गुजिया, बादाम गुजिया, हर्बल गुजिया, स्ट्राबेरी गुजिया, कोकोयम गुजिया, कॉफी गुजिया, चॉकलेट गुजिया, काजू बादाम गुजिया और पिस्ता चिलगोजा गुजिया समेत कई वैरायटी भी उपलब्‍ध हैं।

3000 रुपये तक है कीमत

गुजिया की कीमत 700 रुपये से शुरू होकर 3000 रुपये तक है. दुकानदार शम्भू नाथ गुप्ता ने बताया कि पिस्ता चिलगोजा सबसे महंगी गुजिया है,जिसका स्वाद भी लाजवाब है। इसके अलावा ये सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है।इसके इस्तेमाल से न सिर्फ कमजोरी दूर होती है बल्कि शरीर को प्रोटीन और विटामिन भी मिलता है।

दूर दूर से आ रहे ऑर्डर
दुकानदार के मुताबिक, गुजिया के लिए यूपी के अलावा दूसरे राज्यों से भी डिमांड आ रही है और लोग फोन कॉल के जरिए गुजिया के अलावा अपने पंसद की दूसरी मिठाइयों के ऑर्डर दे रहे हैं। यदि आप भी गुजिया के शौकीन हैं, तो घर बैठे फोन कर ऑर्डर दे सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...