1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Holi Vrindavan 2023: रंगभरी एकादशी पर लगने वाली पंचकोसीय परिक्रमा की तैयारियों का डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा

Holi Vrindavan 2023: रंगभरी एकादशी पर लगने वाली पंचकोसीय परिक्रमा की तैयारियों का डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा

रंगभरी एकादशी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एवं अन्य मंदिरों समेत नगर की पंचकोसीय परिक्रमा एवं ठाकुर जी के रंग में सराबोर होने के लिए लाखों की संख्या में भक्त उमड़ेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन तथा सफाई पेयजल स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Holi Vrindavan 2023: धर्मनगरी वृंदावन में रंगभरी एकादशी पर होली के रंग में सराबोर होने के लिए देश—विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं यातायात व्यवस्था आदि को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम एवं एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत परिक्रमा मार्ग एवं प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

पढ़ें :- Holi Vrindavan 2023: वृंदावन में हर तरफ होली का खुमार छाया, बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए Video

रंगभरी एकादशी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एवं अन्य मंदिरों समेत नगर की पंचकोसीय परिक्रमा एवं ठाकुर जी के रंग में सराबोर होने के लिए लाखों की संख्या में भक्त उमड़ेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन तथा सफाई पेयजल स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

रंगभरी एकादशी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडे सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास परिक्रमा मार्ग एवं यमुना के घाटों का गहनता से निरीक्षण किया। डीएम पुलकित खरे ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर आने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव सुविधा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत परिक्रमा मार्ग में सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइट एवं पेयजल व्यवस्था के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया गया है। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर वृंदावन को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें बांके बिहारी मंदिर परिक्रमा मार्ग यमुना के घाट समेत प्रमुख मार्गों पर एडिशनल एसपी और क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...