1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Holi Vrindavan 2023: वृंदावन में हर तरफ होली का खुमार छाया, बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए Video

Holi Vrindavan 2023: वृंदावन में हर तरफ होली का खुमार छाया, बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए Video

  ब्रज की प्रसिद्ध होली के मौके पर धर्मनगरी वृंदावन में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को तो श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की गलियों एवं आसपास के क्षेत्र समेत सभी प्रमुख मार्गो पर सुबह से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ का रैला दिन भर चलता रहा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

 Holi Vrindavan 2023:  ब्रज की प्रसिद्ध होली के मौके पर धर्मनगरी वृंदावन में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को तो श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की गलियों एवं आसपास के क्षेत्र समेत सभी प्रमुख मार्गो पर सुबह से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ का रैला दिन भर चलता रहा।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: गूगल ने डूडल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मनाया जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश

धर्म नगरी वृंदावन में हर तरफ होली का खुमार छाया हुआ है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मुख्य आकर्षण के केंद्र ठाकुर बांके बिहारी मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में हर तरफ लाल पीले हरे नीले रंग में रंगे लोगों की भीड़ नजर आ रही है। इतना ही नहीं ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आंतरिक और बाहरी परिसर में तो भीड़ का आलम यह था कि प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा होली पर्व पर उमड़ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर की गई सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं।

मंदिर में भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की आदि के कारण श्रद्धालुओं विशेष कर वृद्ध, महिला एवं बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके चलते काफी श्रद्धालु मंदिर के अंदर जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके और भीड़ के बीच से बाहर निकलकर राहत की सांस ली।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...