कोलकता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। आज वह दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किए। अब दोपहर में वे बंगाल इकाई के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। इसके बाद कोलकता में मतुआ समुदाय के पार्टी कार्यकर्ताओं के घर खाना खाएंगे।
मतुआ समुदाय के लोग बांग्लादेश से शरणार्थी बनकर पश्चिम बंगाल आए थे। बंगाल में इस समुदाय की आबादी 70 लाख से ज्यादा है। मंदिर में दर्शन करने के बाद अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल स्वामी विवेकानंद, श्री अरविंद, भक्ति मार्ग को सशक्त करने वाले, आध्यात्मि चेतना को जगाने वालों की भूमि रही है। ये ठाकुर रामकृष्ण की भी धरती है।
लेकिन दुर्भाग्य से इस जमीन को तुष्टिकरण की राजनीति से कलंकित किया जा रहा है। मैंने मां काली से मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल की भलाई के लिए प्रार्थना की। बता दें कि, गृहमंत्री अमित शाह का आज बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। गुरुवार को उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था।