HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. गर्मियों के मौसम में चेहरे पर लगाएं ये घरेलू फेस पैक

गर्मियों के मौसम में चेहरे पर लगाएं ये घरेलू फेस पैक

चिलमिलाती गर्मी में लोग बाहर जाने से कतराते हैं। क्योंकि गर्मी बहुत सारे लोगों के चेहरे के रंगत बिगाड़ देता है। गर्मियों के मौसम में हमें अपने चेहरे का खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में त्वचा को ठंडक देने के लिए हम एसी, कूलर के आगे बैठ जाते हैं। या फिर चेहरे पर बर्फ लगाना पसंद करते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

चिलमिलाती गर्मी में लोग बाहर जाने से कतराते हैं। क्योंकि गर्मी बहुत सारे लोगों के चेहरे के रंगत बिगाड़ देता है। गर्मियों के मौसम में हमें अपने चेहरे का खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में त्वचा को ठंडक देने के लिए हम एसी, कूलर के आगे बैठ जाते हैं। या फिर चेहरे पर बर्फ लगाना पसंद करते हैं। इससे हमें भले ही कुछ देर के लिए गर्मी से आराम मिल जाता है, लेकिन इससे त्वचा को कोई लाभ नहीं मिलता है।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

तरबूज फेस पैक-  गर्मियों के मौसम में बाजारो में तरबूज काफी मात्रा में पाया जाता है। तरबूज में काफी मात्रा में पानी पाया जाता है। अगर आप गर्मियों में तरबूज फेस पैक लगाते हैं तो ये आपको हाइड्रेट रखेगा क्योंकि इसमें 95 प्रतिशत तक पानी होता है। इस फेस पैक को लगाने के लिए पहले आप इसे अच्छी तरह से मैश कर लें, फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे और गर्दन को ताजे पानी से धो लें।

खीरा फेस पैक- खीरा में काफी पोषण तत्व पाया जाता है। इसमें में काफी मात्रा में पानी पाया जाता है। जो हमारे चेहरे के लिए काफी लाभकारी होता है। ऐसे लगाने के लिए आप खीरे को कद्दूकस कर लें। इसका रस निकाल लें। इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। फिर इसके बाद  20-25 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।

चन्दन फेस पैक-चंदन हमारे लिए काफी गुढ़कारी होता है। नियमित इसके सेवन से आप के चेहरे में काफी निखार देखने को मिलेगा। त्वचा पर इसे लगाने से ठंडक मिलती है। चंदन चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने, मुहांसों को दूर करने में भी कारगर  होता है। इसके लिए आप 1 चम्मच चंदन का पाउडर लें। इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे, गर्दन पर लगा लें। 20 मिनट बाद ठण्डें पानी से धो लें।

आलू फेस पैक- गर्मियों में चेहरे पर आलू फेस पैक लगाने से ठंडक मिलती है। स्किन ग्लोइंग और फ्रेश भी नजर आती है।

पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...